Ticker

6/recent/ticker-posts

header

CBI क्या है? general Knowledge in hindi

 CBI क्या है general Knowledge 

cbi,cid,cid full informtion,cid full information,cbi kaise join kare,
 CBI क्या है? general Knowledge in hindi


CBI की, फुल फॉर्म Central Bureau of Investigation होती है ! CBI ने भारत में केंद्र सरकार की एक एजेंसी है, जो राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर होने वाले अपराधों जैसे हत्या, घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों और राष्ट्रीय हितों से संबंधित अपराधों की भारत सरकार की तरफ से जांच करती है !

CBI एजेंसी की स्थापना की सिफारिस भ्रष्टाचार की रोकथाम के लिए गठित संथानम समिति (Santhanam Committee) की सिफारिस के आधार पर साल 1963 में गृह मंत्रालय के तहत की गयी थी लेकिन बाद में इसे कार्मिक मंत्रलाय के तहत स्थानांतरित कर दिया गया था !इसका मुख्यालय नई दिल्ली में है ! दिल्ली विशेष पुलिस प्रतिष्ठान अधिनियम, 1946 (Delhi Special Police Establishment Act, 1946) ने CBI को जांच की शक्तियां दी हैं !

GK In Hindi General Knowledge भारत सरकार राज्य सरकार की सहमति से राज्य में मामलों की जांच करने का आदेश CBI को देती है ! हालांकि, सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) और उच्च न्यायालय (high Court) राज्य सरकार की सहमति के बिना देश के किसी भी राज्य में अपराधिक मामले की जांच के लिए CBI को आदेश दे सकते हैं !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ