Ticker

6/recent/ticker-posts

header

धर्मेश येलांडे (dharmesh sir) Success Story: कभी करता था चपरासी की नौकरी आज है बॉलीवुड का मशहूर कोरियोग्राफर, जानें सफलता की कहानी

 धर्मेश येलांडे Success Story: कभी करता था चपरासी की नौकरी आज है बॉलीवुड का मशहूर कोरियोग्राफर, जानें सफलता की कहानी


1. धर्मेश येलांडे का जन्म 31 अक्टूबर 1983 को गुजरात के बड़ोदा में हुआ था। बचपन में धर्मेश के घर की आर्थिक हालात अच्छी नहीं थी। उनके पिता चाय की दुकान लगाते थे। वहीं दूसरी तरफ धर्मेश भी वड़ा-पाव का ठेला लगाते थे। धर्मेश बचपन से ही डांस के लिए पागल थे। घर चलाने के लिए वो पापा की दुकान पर काम करके उनका हाथ बटांते थे ताकि घर का खर्चा चल सके। 2. धर्मेश ने एक सफल डांसर बनने के लिए 18 सालों तक संघर्ष किया था। धर्मश बूगी-वूगी कॉम्पिटिशन जीतने के बाद काफी खबरों में आ गए थे। उसके बाद डांस इंडिया डांस में उन्होंने पार्टिसिपेट किया। सही मायनों में ‘डांस इंडिया डांस से धर्मेश को असली पहचान मिली और इंडस्ट्री में ब्रेक मिला था। धर्मेश ने अपने फिल्म करियर की शुरुआत रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म एबीसीसीडी से की थी। मशहूर निर्देशक फराहा खान ने धर्मेश को अपनी फिल्म 'तीस मार खान' के लिए बतौर कोरियोग्रफर हायर किया था। पूरी स्टोरी पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें...
https://hindi.badabusiness.com/motiva...

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ