hindi facts - जुड़वाँ बच्चे (twin baby ) कब पैदा होते है ? judwa bachche kab paida hote hai ?
cskagyan -जुड़वाँ बच्चे कब पैदा होते है ?
जुड़वाँ बच्चे दो तरह के होते है पहला एक जैसे दिखने वाले (मोनोजाइगोटिक ) और दूसरा एक दूसरे से अलग दिखने वाले (डाईजैगोटिक ) |
hindi facts - जुड़वाँ बच्चे (twin baby ) कब पैदा होते है ? judwa bachche kab paida hote hai ? |
मोनोजाइगोटिक जुड़वाँ \बच्चों का निर्माण तब होता है जब एक एग से किसी स्पर्म द्वारा फर्टिलाइज़ किया जाता है , लेकिन दो एंब्रियो का निर्माण हो जाये |
इस तरह जन्म लेने वाले जुड़वाँ बच्चों की अनुवांशिक संरचना एक ही होती है तथा वे दोनों आपस में एक दूसरे के जैसे ही दीखते है
जबकि डाईजैगोटिक जुड़वाँ बच्चे तब बनते है जब दो अलग स्पर्म दो अलग एग्स को फर्टिलाइज़ करते है और दोनों अलग दिखने वाले बच्चों का जन्म होता है
अगर आपके परिवार में पहले भी जुड़वाँ बच्चे पैदा हो चुके है तो काफी सम्भाना है की आपको भी जुड़वाँ बच्चे हो यह अनुवांशिक प्रवृतियों की वजह से होता है
यही नहीं अगर आप भी अपने भाई या बहन की जुड़वाँ है तो जुड़वाँ बच्चों की मां बनने की संभावना काफी बढ़ जाती है
0 टिप्पणियाँ