Ticker

6/recent/ticker-posts

header

योगी बाबा का बुलडोजर माफियाओं के बाद अब बाबाओं के आ रहा काम!पं. धीरेन्द्र शास्त्री का बुलडोजर प्रयोग

 योगी ने अपराधियों पर बुलडोजर चलवाया तो पंडित धीरेंद्र ने बुलडोजर से खाना पकाया।

सीमेंट मिक्सर मशीन में बना मालपुआ बुलडोजर से बड़ी सब्जी ट्रॉली में रखा गया खाना 40 ट्रॉली मालपुआ 20 ट्रॉली सब्जी पांच ट्रॉली पूरी कई टन आटा कई टन दूध 20 ट्रॉली।हमारे देश में बुलडोजर की मांग बढ़ती जा रही है।

बुलडोजर बनाने वाली कंपनी जेसीबी की तरक्की दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। माफियाओं को साफ करने वाला फिलहाल भक्तों के लिए प्रसाद बन रहा है। ये नए भारत में नई तरह की आस्था है जहाँ बुलडोजर से बना खाना हजम हो जाता है। भगवान की तरह जनता के मन की बात समझने का दावा करनेवाले पंडित धीरेंद्र शास्त्रीफ़िलहाल बुलडोजर के प्रयोग से चर्चा में मिर्जापुर के सती गढ़ में स्वामी अड़गड़ानंद का आश्रम है जहाँ बहुत विशाल भंडारा होता है।

पर ऐसी तस्वीर वहाँ भी नहीं दिखी। गुरुद्वारों में हमेशा लंगर का विशाल आयोजन होता है। पर वहाँ भी ऐसी तस्वीर नहीं दिखी। किसान आंदोलन में भी कभी ऐसी तस्वीर नहीं दिखी। फिर मध्यप्रदेश में पंडित वीरेंद्र शास्त्री के कार्यक्रम में ऐसा क्या हुआ था? की बुलडोज है।और ढलाई मशीन से बनवाया पड़ा 700 हलवाई खाना पकाते है।

10,000 कार्यकर्ता खाना खिलाते और लाखों लोग एक साथ खाते हैं। किसान आंदोलन के दौरान भी खाने की मशीन चर्चा में रही। पर बुलडोजर से खाना पकाने सिमेन्ट मिक्स करने वाली मशीन में मालपुआ बनाने की पहली तस्वीर आपके सामने हैं। मध्य प्रदेश के लोकप्रिय शास्त्री पंडित धीरेंद्र के कार्यक्रम में।जो हुआ शायद ही पहले किसी ने देखा हो। ये अच्छा है या बुरा इसकी समीक्षा आप करेंगे पर हम आपको पूरी खबर दिखाते दावा किया गया है की 2 दिन में 4,00,000 भक्तों के लिए प्रसाद तैयार हुआ। 30 सब्जी और पांच ट्रॉली पूरी रोज़ बनी 300 क्विंटल आलू, डेढ़ टन दूध, 40 वाली मालपुआ बीच वाली खीर रोज़ तैयार की जाती है।

up yogi adityanath


आटा चावल का हिसाब तो एक दो किलो नहीं बल्कि टन वाला है। मध्यप्रदेश के भिंड जिले के प्रसिद्ध दंदरौआ धाम में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें लाखों की संख्या पहुंची। यहाँ हनुमान कथा सुनाने पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचे, लेकिन जेसीबी से सब्जी बनाने की तस्वीर वायरल हो गई।

दावा किया जा रहा है की यहाँ एक कढ़ाई में 1720 क्विंटल सब्जी बन जाती है।भक्तों की भीड़ इतनी ज्यादा है कि खाना पकाने के बाद उसे ट्रैक्टर से धोया जाता है और बुलडोज़र खाने को ट्रॉली पर लोड करता है। ये वीडियो इंटरनेट पर कुछ दिनों से वायरल है। अरे ये क्या ये तो सीमेंट मिक्स करने वाली मशीन है जो ढलाई के दौरान काम मिल ही जाती है। यहाँ तो उसका काम मालपुआ बनाने का है। एक व्यक्ति इसमें मैदा डालता है। उसके बाद ये मशीन सीमेंट के बजायमालपुआ मिक्स करती एक तस्वीर में आप देख सकते हैं की एक ट्रॉली है जिसमे सब्जी को।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ